शिवाजी की सैन्य व्यवस्था का वर्णन कीजिए । Describe Shivaji's military system.
शिवाजी की सैन्य व्यवस्था का वर्णन कीजिए । Describe Shivaji's military system.
History
Indian History
- asked 1 year ago
- B Butts
1Answer
शिवाजी महान सेनापति थे, उनका सैन्य संगठन बड़ा ही सुव्यवस्थित था। पूर्व में कोई स्थायी सेना नहीं थी, सैनिक छः माह विश्राम करते तथा छ:. माह युद्ध करते थे। शिवाजी ने केवल लड़ने के उद्देश्य से एक विशाल मराठी सेना संगठित की थी।
उनकी सेना के निम्न अंग थे। :-
घुड़सवार :- घुड़सवार सैनिक शिवाजी की सेना के प्रमुख अंग थे। उनके पास 30-40 हजार घुड़सवार थे। 25 घुड़सवारों पर एक हवलदार था, 5 हवलदारों पर एक जमादार था तथा 10 जमादारों के ऊपर एक हजारी होता था । उनके ऊपर पंचहजारी होता था । यह सेना, सेनापति के अधीन होती थी । उसे सरेनौबत भी कहते थे। घुड़सवार दो प्रकार के होते थे।
- बारगीर- सरकारी वेतन पर काम करते थे।
- सिलाहदार- ये भाड़े या किराए के सैनिक होते थे। ये स्वयं अपने घोड़े तथा अस्त्र-शस्त्रों का प्रबंध करते थे।
पैदल सेना :- पैदल सैनिकों का एक नायक होता था, पाँच नायकों पर एक हवलदार, दो या तीन हवलदारों पर एक जमादार, 10 जमादारों के ऊपर एक हजारी होता था। उसके ऊपर सप्तहजारी होता था, जिसे सेनापाति या सरेनौबत कहते थे। शिवाजी की एक लाख पैदल सेना थी ।
हाथी :- शिवाजी के पास 1260 हाथी तथा 1500 से 3000 तक ऊँट थे।
तोपखाना :- शिवाजी के पास एक शक्तिशाली तोपखाना था, जिसमें 80 तोपें थीं। गोला-बारूद भी उनके अनुरूप था फ्रांसीसियों से गोला-बारूद खरीदा जाता था।
नौसेना :- शिवाजी के पास 200 जहाज थे। उनका बड़ा बेड़ा कोलाबा में रहता था ।
- answered 1 year ago
- Community wiki
Your Answer