• support@answerspoint.com

इलाहाबाद की संधि की शर्तों और महत्व लिखिए | Write the terms and significance of the treaty of Allahabad.

1045

इलाहाबाद की संधि की शर्तों और महत्व लिखिए | Write the terms and significance of the treaty of Allahabad.

1Answer


0

लार्ड क्लाइव ने अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल सम्राट शाहआलम के साथ 1765 ई. में इलाहाबाद की संधि की।

इलाहाबाद की संधि की शर्तों :-

  1. अवध के नवाब ने कंपनी को पचास लाख रूपये युद्ध की क्षतिपूर्ति के रूप में देना स्वीकार किया।
  2. कड़ा तथा इलाहाबाद को छोड़कर शेष भाग वहां के नवाब शुजाउद्दौला को लौटा दिया गया।
  3. कंपनी नवाब को जो सैनिक सहायता देगी उसका संपूर्ण व्यय नवाब को उठाना पड़ेगा।
  4. मुगल सम्राट ने कंपनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की मालगुजारी वसूल करने का आदेश दिया।
  5. मुगल सम्राट को अंग्रेजों ने 26 लाख रूपये वार्षिक पेंशन देना स्वीकार किया।
     

इलाहाबाद की संधि का महत्व - इस संधि के द्वारा शुजाउद्दौला के रूप में कंपनी को विश्वासपात्र सहयोगी मिला व मुगल सम्राट से दीवानी के अधिकार प्राप्त कर अप्रत्यक्ष रूप से मुगल सम्राट को शक्तिहीन बना दिया। बंगाल में वैध शासन लागू कर कंपनी अपनी सुदृढ़ अवस्था में पहुंच गई। इन सभी उपलब्धियों ने कंपनी को देश में ब्रिटिश साम्राज्य स्थापना करने में बड़ा योगदान दिया। अंग्रेज अब भारत में व्यापारी न होकर सत्ताधारी हो गये।

  • answered 1 year ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 1 year ago
  • viewed 1045 times
  • active 1 year ago

Best Rated Questions