• support@answerspoint.com

इंद्रधनुष का निर्माण किसके कारण होता है ?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि इंद्रधनुष क्या होता है। असल में सूर्य का प्रकाश हमें सफेद सा दिखाई पड़ता है. लेकिन यह सात अलग अलग रंगों से मिलकर बना होता है. और यह एक धनुष के आकार का होने की वजह से इसको इंद्रधनुष के नाम से जाना जाता है। ‌‌‌यह एक दिशा से दूसरी दिशा की और फैला होता है। इंद्रधनुष जरूरी नहीं केवल पानी की बूंदो से ही बनता हो यह धुंध, स्प्रे, और हवाई ओस से भी बन सकता है। क्योंकि इसमे भी कुछ पानी की बूंदे होती हैं।

बारिश या भाप के धूप के संपर्क में आने पर पानी की छोटी छोटी बूंदे पारदर्शी प्रिज्म का काम करती हैं. सूर्य का प्रकाश उनसे गुजरते हुए सात अलग अलग रंगों में टूट जाता है. और हमें इंद्रधनुष दिखाई पड़ता है.

    Facebook Share        
       
  • asked 4 years ago
  • viewed 5056 times
  • active 4 years ago

Top Rated Blogs