अव्ययीभाव समास किसे कहते हैं? What is Adverbial Compound
अव्ययीभाव समास किसे कहते हैं? What is Adverbial Compound
Hindi Vyakaran
- asked 4 months ago
- B Butts
1Answer
जिस समास का पहला पद प्रधान हो या अव्यय (अविकारी) हो। तथा दूसरा पद या उत्तर पद गौण हो उसे अवयवभावी समास कहते हैं।
उदाहरण के लिए
- शक्ति के अनुसार – यथाशक्ति
- जन्म से लेकर – आजन्म
- पेटभर के – भरपेट
उपर्युक्त कुछ उदाहरण में यथा, आ, भर, आदि पूर्व पद है जो प्रधान है, जबकि शक्ति, जन्म, पेट उत्तर पद जो गौण या प्रधान पद पर आश्रित हैं।
अव्ययीभाव के कुछ निम्नलिखित उदाहरण इस प्रकार हैं–
- हाथों हाथ – एक हाथ से दूसरे हाथ में
- हरफ़नमौला – हर फन में मौला
- अनुरूप – रूप के योग्य
- यथासंभव – जैसा संभव हो
- प्रतिदिन – दिन-दिन
- बीचों-बीच – ठीक बीच में
- आजन्म – जन्म से लेकर
- आमरण – मरण तक
- answered 4 months ago
- Community wiki
Your Answer