चाल और वेग में अंतर स्पष्ट करे ? Explain the difference between speed and velocity?
चाल और वेग में अंतर स्पष्ट करे ? Explain the difference between speed and velocity?
Physics
- asked 1 year ago
- B Butts
1Answer
चाल किसे कहते हैं? (What is Speed?)
एकांक समय में जो दूरी तय की गयी हो उसे हम चाल कहते हैं| ये एक प्रकार की भौतिक राशि होती है हमे इसमें ये पता चलता है कि कोई वस्तु कितनी तेजी से गति कर सकती है. चाल एक अदिश राशि होती है जो या तो धनात्मक होगी या शून्य लेकिन ऋणात्मक नहीं हो सकती.
दूसरे शब्दों में हम कह सकते है की एकांक समय में किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को उस वस्तु की चाल कहा जाता हैं।
वेग किसे कहते हैं? (What is Velocity?)
यदि किसी चाल को हम दिशा के साथ देखते हैं तो उसे वेग कहा जाता है. ये एक सदिश राशि है जो धनात्मक, ऋणात्मक और शून्य कुछ भी हो सकती है.
दूसरे शब्दों में हम कह सकते है की किसी निश्चित दिशा में किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में उस वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को वस्तु का वेग कहते हैं।
चाल और वेग में अंतर :-
- चाल किसी भी दिशा में वस्तु द्वारा समय की इकाई में तय की गयी दूरी होती है. वेग किसी निश्चित दिशा में वस्तु द्वारा समय की इकाई में तय की गयी दूरी होती है.
- चाल अदिश राशि होती है और वेग सदिश राशि होती है.
- चाल को दूरी प्रति समय के अनुसार मापा जाता है और वेग को विस्थापन प्रति समय के अनुसार मापा जाता है.
- चाल हमेशा धनात्मक या शून्य होता है लेकिन वेग ऋणात्मक भी हो सकता है.
- चाल का उदाहरण: 35 किलोमीटर / घंटा और वेग का उदाहरण: 35 किमी/घण्टा उत्तर की तरफ.
- answered 1 year ago
- Community wiki
Your Answer