ज्वार भाटा क्या है ? ये किस प्रकार उत्पन्न होते है ?
ज्वार भाटा क्या है ? ये किस प्रकार उत्पन्न होते है ?
Physics
Hamari Duniya 7th Class
- asked 1 year ago
- B Butts
1Answer
ज्वार-भाटा वे सागरीय तरंगे हैं, जो पृथ्वी, चाँद और सूर्य के आपस के आकर्षण से उत्पन्न होते हैं. जल के ऊपर चढ़ने की प्रक्रिया को ज्वार और नीचे आने की प्रक्रिया को भाटा कहा जाता है.
पृथ्वी के उस भाग में जो चाँद के सामने होता है, आकर्षण अधिकतम होता है और ठीक उसके दूसरी ओर न्यूनतम. इस आकर्षण के प्रभाव के कारण चंद्रमा के सामने स्थित जलमंडल का जल ऊपर उठ जाता है, जिसके फलस्वरूप वहाँ ज्वार आता है. दो ज्वार वाले स्थानों के बीच का जल ज्वार की ओर खिंच जाने के कारण बीच में समुद्र का तल सामान्य से नीचे चले जाता है, जिससे वहाँ भाटा उत्पन्न होता है. एक दिन में प्रत्येक स्थान पर सामान्यतः दो बार ज्वार एवं दो बार भाटा पृथ्वी की घूर्णन के कारण उत्पन्न होते हैं.
- answered 1 year ago
- Community wiki
Your Answer