प्रीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन के कार्य का वर्णन कीजिए। Describe the function of the hormone secreted by the prostate gland.
प्रीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन के कार्य का वर्णन कीजिए। Describe the function of the hormone secreted by the prostate gland.
Biology
- asked 9 months ago
- B Butts
1Answer
पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्त्रावित हार्मोन एवं उनके कार्य निम्नानुसार है :-
1. वृद्धि हार्मोन (GH)- दैहिक कोशिकाओं की वृद्धि को नियन्त्रित करता है। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट एवं वसा की चयापचयिक क्रिया को प्रभावित करता है।
2. थायराइड उत्प्रेरक हार्मोन (TSH)-
- थायराइड ग्रन्थि की वृद्धि को नियन्त्रित करता है।
- थायरॉक्सिन हार्मोन के स्त्रावण को नियंत्रित करता है।
3. वेसोप्रेसिन या प्रतिमूत्रक हार्मोन (ADH)-
- यह किडनी की वृक्क नलिकाओं में जल के पुनः अवशोषण को नियन्त्रित करता है।
- यह रक्त दाब में वृद्धि करता है।
- answered 9 months ago
- Community wiki
Your Answer