शहरी एवं ग्रामीण पर्यावरण में क्या - क्या अंतर दिखाई पड़ते है ?
शहरी एवं ग्रामीण पर्यावरण में क्या - क्या अंतर दिखाई पड़ते है ?
Hamari Duniya 7th Class
- asked 1 year ago
- B Butts
1Answer
शहरी पर्यावरण अधिक प्रदूषित होता है जबकि ग्रामीण पर्यावरण स्वच्छ होता है। शहरी जीवन में सुविधाएं व आगे बढ़ने के अवसर ज्यादा हैं जबकि वहां प्रदूषण की समस्या गंभीर है। इसी तरह से गांवों में सुविधाओं की कमी है, लेकिन यहां का स्वच्छ वातावरण सेहत के लिए बेहतर है। शहर में गाड़ियों के चलने से उड़ने वाली धूलकण, धुआँ और बड़े - बड़े कारखानों से निकलने वाली विषेले धुआँ और गैस से शहरी पर्यावरण बहुत ही दूषित हो जाती है, जबकि ग्रामीण पर्यावरण में पेड़ो की अत्यधिक संख्या होने और कारखानों के न होने से वातावरण स्वच्छ और सेहतमंद होता है
- answered 1 year ago
- Community wiki
Your Answer