• support@answerspoint.com

जाइलम और फ्लोएम में अंतर स्पष्ट करे ? Explain the difference between xylem and phloem?

2025

जाइलम और फ्लोएम में अंतर स्पष्ट करे ? Explain the difference between xylem and phloem?

1Answer


0

जाइलम और फ्लोएम में मुख्य अंतर

जाइलम

  • जाइलम द्वारा जल और उसमें घुले लवणों का संवहन होता है।
  • यह निर्जीव ऊतक है।
  • इसमें मुख्यत: संवहन नलिकाएं होती हैं।
  • इसकी भित्ति बहुत मोटी होती है।
  • जाइलम जड़ से पत्तियों तथा अन्य भागो में जल तथा घुले लवण परिवहन करते है ।
  • जाइलम में पदार्थ का परिवहन वाहिकाओं तथा वाहिनियों द्वारा होता है , जोकि मृत उतक है ।
  • वास्पोत्सर्जन पुल के कारण ऊपर की ओर जल तथा घुले लवणों का चढना संभव होता है। यह पत्ती की कोशिकाओं से जल अणुओं के वास्पीकरण से उत्पन्न खिंचाव के कारण हो पाता है ।
  • जल का परिवहन सरल भौतिक गति के अंतर्गत होता है । उर्जा खर्च नहीं होता है। अतः ATP की आवश्यकता नहीं है ।

फ्लोएम

  • फ्लोएम में पत्तियों द्वारा निर्मित भोज्य पदार्थों का संवहन होता है।
  • यह सजीव ऊतक है।
  • इसमें मुख्यतः चलनी नलिकाएं होती हैं।
  • इसकी भित्ति कम मोटी होती है।
  • फ्लोएम , भोजन पदार्थो को घुली अवस्था में पत्तियों से पौधे के दुसरे हिस्सों तक परिवहनित करता है ।
  • फ्लोएम में पदार्थो का परिवहन चालनी नलिकाओं द्वारा सहचर कोशिकाओं की सहायता से होता है , जो जैविक कोशिकाए हैं ।
  • स्थानांतरण में, पदार्थ फ्लोएम उतक में ATP उर्जा का इस्तेमाल करते हुए होता है । यह परासरण दाब बढ़ा देता है जोकि फ्लोएम से पदार्थो को उतकों की ओर भेजता है , जिनमे दबाव कम होता है ।
  • फ्लोएम में स्थानांतरण एक सक्रिय क्रिया है तथा इसमें उर्जा की आवश्यकता होती है। यह उर्जा ATP से प्राप्त होती है ।
  • answered 2 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 2 years ago
  • viewed 2025 times
  • active 2 years ago

Best Rated Questions