• support@answerspoint.com

चालक पदार्थ, कुचालक पदार्थ और अर्ध-चालक पदार्थ किसे कहते है? उदाहरण के साथ समझाए|

12607

चालक पदार्थ, कुचालक पदार्थ और अर्ध-चालक पदार्थ किसे कहते है? उदाहरण के साथ समझाए|

  • Physics

  • asked 5 years ago
  • Priyanka Roy

1Answer


0

प्रकृति में जितने भी पदार्थ पाए जाते हैं। उनमे से कुछ अपने अंदर से विधुत धरा को बहाने देते हैं, और कुछ नहीं। इसी के आधार पर पदार्थों को तीन भागों में बाटा गया हैं (चालक पदार्थ, कुचालक पदार्थ, अर्ध-चालक पदार्थ)। प्रकृति में अब तक लगभग 110 से ज्यादा पदार्थों का पता चला हैं। जिसमे :- सोना, चांदी,तांबा,लोहा,सिलिकोन,ज़रमेनियम इत्यादि मुख्य पदार्थ हैं। बाकि अन्य पदार्थों को मुख्य पदार्थों को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर बनाया जाता हैं। जैसे-निकिल,कांसा इत्यादि।

 

CONDUCTOR चालक पदार्थ:

वह पदार्थ जो अपने अंदर से विधुत धारा को बहने देते हैं। चालक पदार्थ कहलाते हैं। 

जैसे :– सोना, चांदी, तांबा, लोहा, इत्यादि।

 

INSULATOR कुचालक पदार्थ:

ऐसे पदार्थ जो अपने अंदर से विदुथ धारा को बिलकुल भी नहीं गुजरने देते हैं कुचालक पदार्थ कहलाते हैं। 

जैसे: - रब्बर, इका, पलास्टिक, लकड़ी इत्यादि।

 

SEMI-CONDUCTOR अर्ध-चालक पदार्थ:

वह पदार्थ जो विधुत धारा को अपने अंदर से बहुत ही सिमित मात्रा में या न के बराबर बहने देते हैं अर्ध-चालक पदार्थ कहलाते हैं। 

जैसे :- सिलिकोन और जर्मेनियम

  • answered 5 years ago
  • B Butts

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 5 years ago
  • viewed 12607 times
  • active 5 years ago

Best Rated Questions