भारत के उन राज्यों के नाम बताएँ जहाँ काली मृदा पाई जाती है | इस पर मुख्य रूप से कौन सी फसल उगाई जाती है ? Name the states of India where black soil is found. Which crop is mainly grown on it
आइये जानते है उन राज्यों के नाम जहाँ काली मिट्टी पाई जाती है, और इस प्रकार के मिट्टी पर किस तरह की फसल उगाई जाती है ?
Physical Geography
- asked 2 weeks ago
- B Butts
1Answer
भारत के महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध प्रदेश, तमिलनाडु एवं मध्यप्रदेश में काली मृदा पायी जाती है | काली मिट्टी ज्वालामुखीय चट्टानें के टूटने और इसके लावा के बहने से बनती है। इसमें लाइम, आयरन, मैग्नेशियम और पोटाश होते हैं लेकिन फॉस्फोरस, नाइट्रोजन और कार्बनिक पदार्थ इसमें कम होते हैं। इस मिट्टी का काला रंग टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट और जीवांश (ह्यूमस) के कारण होता है। गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और ताप्ती नदियों के किनारों पर यह मिट्टी पाई जाती है।
इस मिट्टी को रेगुर मिट्टी और कपास की मिट्टी भी कहा जाता है। इस मिट्टी में होने वाली मुख्य फसल कपास है लेकिन इसके अलावा गन्ना, गेहूं, ज्वार, सूरजमुखी, अनाज की फसलें, चावल, खट्टे फल, सब्ज़ियां, तंबाखू, मूंगफली, अलसी, बाजरा व तिलहनी फसलें होती हैं।
- answered 2 weeks ago
- Community wiki
Your Answer