सोडियम को केरोसीन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है? Why is sodium kept immersed in kerosene oil?
1Answer
सोडियम सक्रिय धातु है जो वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाती है। यह पानी से क्रिया कर सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा हाइड्रोजन उत्पन्न करती है। वायु में खुला छोड़ देने पर यह आग पकड़ लेती है। इसलिए इसे मिट्टी के तेल में डुबोकर सुरक्षित रखते हैं।
रासायनिक गैसों के नाम और सूत्र | Names and formulas of chemical gases.
- answered 1 year ago
- Community wiki
Your Answer