फ्यूज तार क्या है? फ्यूज तार की विशेषताएँ बताए | What is a fuse wire? Explain the characteristics of fuse wire.
फ्यूज तार क्या है? फ्यूज तार की विशेषताएँ बताए | What is a fuse wire? Explain the characteristics of fuse wire.
Physics
- asked 8 months ago
- B Butts
1Answer
विद्युत परिपथ को लघुपथन तथा अतिभारण से होने वाली हानि से बचाने के लिए विद्युतमय तार के श्रेणीक्रम में एक उच्च प्रतिरोध तथा कम गलनांक का तार जोड़ा जाता है, जिसे फ्यूज तार कहते हैं।
जब कभी भी फ्यूज तार से अत्यधिक मात्रा में धारा प्रवाहित होती है, तो फ्यूज तार गर्म होकर टूट जाता है तथा विद्युत लाइन में धारा प्रवाह रूक जाता है।
फ्यूज तार की विशेषताएँ :-
- आमतौर पर फ्यूज तार शुद्ध टिन धातु का बना होता है।
- इसे जीवित तार में जोड़ते हैं।
- फ्यूज तार का गलनांक उच्च होता है।
- इसकी मोटाई एवं लम्बाई से परिपथ में प्रवाहित होने वाली धारा निर्धारित होती है।
ये भी जाने :-
- answered 8 months ago
- Community wiki
Your Answer