वन्यप्राणी संरक्षण क्या है इसके संरक्षण के उपाय लिखिए । What is wildlife conservation, write the measures for its conservation.
वन्यप्राणी संरक्षण क्या है इसके संरक्षण के उपाय लिखिए । What is wildlife conservation, write the measures for its conservation.
Social Science
- asked 8 months ago
- B Butts
1Answer
वन्यप्राणी संरक्षण क्यों आवश्यकता है :-
वनों के साथ-साथ वन्य जीव भी मानव के लिये महत्वपूर्ण संसाधन है वन्य जीवों से मांस, खाल, हाथी दांत आदि प्राप्त होते है। इससे वन्य जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है आने वाले कुछ ही वर्षों में वन्य प्राणियों की कुछ प्रजातियों पूर्णतः लुप्त हो जाने का भय है। इन्हें पर्यावरण संतुलन के लिये बचाना आवश्यक है।
वन्यप्राणी संरक्षण के उपाय :-
- वन्य जीवों के प्राकृतिक आवासों को बिना नुकसान पहुंचाये नियंत्रित करना।
- वन्य जीवों के शिकार पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाना।
- वन्य क्षेत्रों में जैव मण्डल रिर्जव की स्थापना।
- राष्ट्रीय पार्क, अभ्यारण्य की स्थापना करना।
- वन्य जीवन प्रबंधन की योजनाओं को ईमानदारी से लागू करना।
- answered 8 months ago
- Community wiki
Your Answer