• support@answerspoint.com

समुद्र का जल खरा होता है| क्यों?

2309

समुद्र का जल खरा होता है| क्यों?

1Answer


0

सभी नदियों का पानी अपने साथ साथ मिनरल्स व लवण के साथ साथ समुद्र में हजारों सालों से मिलती जा रही हैं किंतु एक बार मिलने के बाद यह पानी वापस कही नही जाता हैं केवल और केवल इसी समुद्र में एकत्रित रहता हैं। पानी जाता है तो केवल भाप बनकर वो भी बिना किसी मिनरल्स व लवण के साथ। यह प्रक्रिया सालों दर सालों चलती रहती है जिसके कारण समुद्र का पानी सान्द्र होता जाता हैं, और जैसे जैसे सान्द्र होता जायेगा वैसे वैसे पानी मे उपस्थित मिनरल्स और लवणों की सान्द्रता भी बढ़ती जाएगी और इस प्रकार समुद्र का पानी नमकीन होता जाता है|

समुद्र में 3.5 फीसदी लवण पाया जाता है मतलब समुद्र के 100 ग्राम पानी में 3.5 ग्राम पानी में लवण होता है. इस वजह से ही हमें समुद्र का पानी खारा लगता है इसमें कुछ लवण नदियों के द्वारा आ जाता है जबकि कुछ लवण समुद्र में ही चट्टानों और ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों की क्रिया से उत्पन्न होता है.

  • answered 3 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 3 years ago
  • viewed 2309 times
  • active 3 years ago

Best Rated Questions