• support@answerspoint.com

कोरोना वायरस क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और इस बीमारी से बचाव के उपाय क्या क्या है?

8524

कोरोना वायरस क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और इस बीमारी से बचाव के उपाय क्या क्या है, इसकी बिस्तृत्व जानकारी दे |

1Answer


0

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस का पूरा नाम, मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस (Middle East respiratory syndrome coronavirus) है, संक्षिप्त रूप मे इसे मर्स कोरोना वायरस कहा जाता है

कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है, कोरोना वायरस की फैमिली लंबी चौड़ी है लेकिन इसमें छह वायरस ऐसे हैं जो काफी खतरनाक हैं. निमोनिया भी इसी से फैलता है. लेकिन जो वायरस चीन से पैदा हुआ है उसे वैज्ञानिकों ने न्यू कोरोना वायरस या नोवेल कोरोना वायरस नाम दिया है. इसके नमूनों की सबसे पहले पहचान जर्मनी की एक अंतरराष्ट्रीय लैब ने की. इसी वायरस की फैमिली घातक सार्स बीमारी फैलाने की भी जिम्मेदार ठहराई जा चुकी है.

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.

चीन से बाहर 22 देशों में कोरोना वायरस के कई मामलों की पुष्टि हुई है. इन देशों में थाईलैंड, श्रीलंका, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.

 

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. और अब दूसरे देशों में भी फैलने की पुस्टि जताई जा रही है.

कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को लगातार छींक आती है, जिससे पीड़ित की एक नाक से हमेशा पानी आता रहता है. कोरोना से संक्रमित व्यक्ति में

  1. सिरदर्द

  2. नाक बहना

  3. खांसी

  4. गले में ख़राश

  5. बुखार

  6. अस्वस्थता का अहसास होना

  7. छींक आना

  8. अस्थमा का बिगड़ना

  9. थकान महसूस करना

  10. निमोनिया

  11. फेफड़ों में सूजन

     

के लक्षण पाए जाते हैं. जब कोई शख्स इसकी गिरफ्त में आता है तो ये वायरस उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को खत्म कर देता है और धीरे धीरे शरीर के अंग भी काम करना बंद कर देते हैं.

 

क्या हैं इससे बचाव के उपाय?

कोरोना वायरस से बचने के लिए,

  1. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.

  2. हाथों को साबुन से धोना चाहिए.

  3. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है.

  4. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें.

  5. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.

  6. अंडे और मांस के सेवन से बचें.

  7. संक्रमित लोगों से दूर रहना चाहिए.

  8. भीड़ में जाने पर हाथ-मुंह धोना चाहिए,

  9. बुखार और खांसी होने पर घरेलू और सामान्य उपचार करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

  10. अगर आप सी फूड का सेवन करते हैं तो तुरंत उससे बचना चाहिए.

  11. कोरोना वायरस का संक्रमण पीड़ित व्यक्ति से हाथ मिलाने से भी हो सकता है.

 

  • answered 4 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 4 years ago
  • viewed 8524 times
  • active 3 years ago

Best Rated Questions